लज़ीज राजमा

Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
२ लोग
  1. 150राजमा
  2. 3पयाज मध्यम आकार के
  3. 2टमाटर पयूरे (दो बडे़ आकार के ताजा टमाटर से तैयार किया गया)
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 3 बड़े चम्मचतेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. स्वादानुसारमिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पत्ता (कटे हुए )
  10. 2 बड़े चम्मचमलाई
  11. 1/2 छोटी चम्मचगोल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले राजमा को कुकर में डाल कर ५-६ सिटी आने तक पका ले|

  2. 2

    अब एक कडाही में तेल गर्म करे जब तेल हो जाए तब उसमें प्याज़ डाले और जब प्याज़ लाल हो जाए तब उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भून ले

  3. 3

    अब जब ये दोनों ठीक से भून जाए तब इसमें तब इसमें टमाटर पयूरे डाल कर भून ले|

  4. 4

    अब इसमें एक एक कर धनिया पाउडर और सारे मसाले को डाल कर भून ले

  5. 5

    अब उसमें उबले हुए राजमा डाल कर मिला ले

  6. 6

    अब उसमें अपनी इच्छानुसार पानी डाल कर ग्रेवी तैयार कर ले|

  7. 7

    जब ग्रेवी तैयार हो जाए तब उसमें उपर से मलाई और धनिया पत्ता डाल कर गर्म चावल के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
पर

Similar Recipes