डीप फ्राइड आलू का पराठा(deep fried aloo paratha recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#2022 #w2
#आटा
आलू का पराठा सभी को बहुत ही पसंद होता है खासकर ठंडी में आज मैंने कुछ स्पेशल पराठा बना है क्योंकि मैंने इसको डीप फ्राई किया है क्योंकि कभी-कभी तो चलता है , ऐसा खाना ठंडी के टाइम।। तो आप भी जरूर ट्राई कीजिएगा और मुझे कुकस्नेप भी करिए।।

डीप फ्राइड आलू का पराठा(deep fried aloo paratha recipe in hindi)

#2022 #w2
#आटा
आलू का पराठा सभी को बहुत ही पसंद होता है खासकर ठंडी में आज मैंने कुछ स्पेशल पराठा बना है क्योंकि मैंने इसको डीप फ्राई किया है क्योंकि कभी-कभी तो चलता है , ऐसा खाना ठंडी के टाइम।। तो आप भी जरूर ट्राई कीजिएगा और मुझे कुकस्नेप भी करिए।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
  1. 4छोटे आलू उबले हुए
  2. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  3. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चुटकीहींग
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  8. हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1 टुकड़ाअदरक का कद्दूकस क्या हुआ
  10. 1 कटोरीगूथा हुआ आटा
  11. 5/6 चम्मचरिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर या तो कद्दूकस कर लीजिए या मैसेज से मैच कर लीजिए

  2. 2

    मैश की हुए आलू में सारा सूखा मसाला डाल दीजिए, अच्छे से इनको मिक्स कर लीजिए।

  3. 3

    अब कढ़ाई में आधा कटोरी की रिफाइंड ऑयल डाल दीजिए ।

  4. 4

    आते को चार भागों में बांट लीजिए यानी कि ४ पेडे बराबर बांट लीजिए। एक पेड़ा उठाइए थोड़ा सा सुखा आटा लगाकर उसको थोड़ा सा बेल दीजिए।

  5. 5

    इसकी बीच में जो आलू काम में मिश्रण तैयार किया है थोड़ा सा ले कर भर दीजिए, इसको घुमाते हुए बंद कर लीजिए हथेलियों की सहायता से।

  6. 6

    अब थोड़ा सा सूखा आटा लगा कर इसको पराठे का आ कार दीजिए।

  7. 7
  8. 8

    तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इस पराठे को कढ़ाई में सावधानी के साथ डाल दीजिए ताकि आपका हाथ ना जल सके।।

  9. 9

    जैसा आपको मीडियम ही रखनी है ताकि पराठा क्रिस्पी बने। तरफ से पराठा सीखने के बाद उसको दूसरी तरफ से सावधानी के साथ पलट दीजिए।।

  10. 10

    अच्छे से डाल गोल्डन ब्राउन होने के बाद पराठे को किसी टिशू पेपर पर निकाल लीजिए ताकि टिशू पेपर रेस का एक्स्ट्रा ऑयल सोक सके।।

  11. 11

    पराठेको चटनी आचार् दही के साथ गरमागरम सर्व कीजिए।। तो लुत्फ लीजिए इस ठंडी डीप फ्राइड आलू के पराठे का।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes