फूलगोभी आलू पराठा(phoolgobhi aloo paratha recipe

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#DPW
#DC #Week2

पराठा एक लोकप्रिय नाश्ता है किट्टी पार्टी हो या बच्चो की छोटी पार्टी हो अगर गरम गरम पराठा मिल जाए तो मजा आ जाए बच्चे भी खुश हो कर खा लेते है वैसे तो कई तरह के पराठा बनाए जाते है पर आज तो मेने फूलगोभी आलू पराठा बनाया है जो टेस्टी और हेल्दी भी बनता है आप भी ट्राई करे

फूलगोभी आलू पराठा(phoolgobhi aloo paratha recipe

#DPW
#DC #Week2

पराठा एक लोकप्रिय नाश्ता है किट्टी पार्टी हो या बच्चो की छोटी पार्टी हो अगर गरम गरम पराठा मिल जाए तो मजा आ जाए बच्चे भी खुश हो कर खा लेते है वैसे तो कई तरह के पराठा बनाए जाते है पर आज तो मेने फूलगोभी आलू पराठा बनाया है जो टेस्टी और हेल्दी भी बनता है आप भी ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामफूलगोभी
  2. 1उबले आलू
  3. 1प्याज
  4. 1 चमचअदरक,लहसुन और मिर्च की पेस्ट
  5. 2 चमचऑयल
  6. 1/4 चमचराई
  7. 1/4 चमचजीरा
  8. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1/2चमची चीनी
  10. 1/2नींबू का रस
  11. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 कपहरा धनिया
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1बाउल गेहूं का आटा
  15. 1 चमचऑयल
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. जरूरियात के हिसाब से ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले फूलगोभी को अच्छे से धो कर चोपर से चाप कर ले|

  2. 2

    अब अदरक, हरी मिर्च और लहसुन को कूट लें उबले आलू को हाथ से मैश कर ले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे|

  3. 3

    अब उसमे राई और जीरा डाले बाद में हरी मिर्च अदरक और लहसुन की पेस्ट डाले और सोते करे अब प्याज़ डाले और सोते करे|

  4. 4

    अब हल्दी पाउडर डाले और मिक्स करें अब उसमे उबले आलू और फूलगोभी डाले|

  5. 5

    अब अच्छे से मिक्स कर के उसमे नमक,चीनी और नींबू का रस डाले|

  6. 6

    अब लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स करे|

  7. 7

    अब एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा के उसमे नमक और ऑयल डाले और नरम आटा गूथ के और 10 मिनिट रेस्ट के लिए रख दे|

  8. 8

    अब आटे में से एक लोया ले और पूरी बेल ले उसमे फूलगोभी आलू का स्टफ़िंग भरे और अच्छे से बंध करे और हल्के हाथों से बेल ले|

  9. 9

    अब एक तवी गरम करे और उसमे ये पराठा डाले और दोनो तरफ ऑयल लगाकर पकाए|

  10. 10

    अब सब पराठे बना ले और सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes