मटर पनीर

Manvi
Manvi @Manvi_

#FF

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. थोड़ा सा अदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. आवश्यकतानुसार तेल
  7. थोड़ा सा जीरा
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचपनीर मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कडाही में तेल गरम करें।हींग डालें फिर कटी प्याज़ डाल कर भूनें।प्याज़ भून जाय तोअदरक लहसुन पेस्ट डालें,जीरा हल्दी धनियां पाउडर डालें नमक डालें। मटर डाल कर भुने।

  2. 2

    भूनने के बाद टमाटर का प्यूरी डालें।अब सभी को अच्छे से भूनें जब मसाला से तेल छोडने लगें तो पनीर को टुकडे कर के डाले।ढ़क कर 5 मिनट पकायें बीच बीच मे चलाते रहें।

  3. 3

    अब थोड़ी पानी डालें अपने हिसाब से जितनी ग्रेवी चाहिए।5 मिनट ढ़क कर पकायें।फिर पनीर मसाला डालें। 2 मिनट पकायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manvi
Manvi @Manvi_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes