गोभी पनीर मंचूरियन(gobhi paneer manchurian recipe in hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

#2022 #w2
गोभी मंचूरियन एक बहुत ही स्वादिस्ट स्नैक्स है
मेरे परिवार में यह बहुत अधिक पसंद किया जाता है

गोभी पनीर मंचूरियन(gobhi paneer manchurian recipe in hindi)

#2022 #w2
गोभी मंचूरियन एक बहुत ही स्वादिस्ट स्नैक्स है
मेरे परिवार में यह बहुत अधिक पसंद किया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1-मीडियम साइज गोभी
  2. 10 ग्राम-पनीर
  3. 1छोटी चमच्च -काली मिर्च
  4. 3 चम्मच -आरारोट
  5. 2 चम्मचमैदा तेल तलने के लिए
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 3 चम्मचटोमेटो सॉस
  8. 1 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचचिली सॉस
  10. 2 चम्मचअदरक लहसुन मिर्च क्रश करके
  11. 1/2 कटोरी-हरा प्याज़
  12. आवश्यकता अनुसारकोई भी सब्जी जो अवेलेबल हो
  13. 1/2चम्मचकिचन किंग

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले गोभी को पीसेज में काट लें अब हल्का उबाल कर ले पनीर के भी पीसेज कर ले

  2. 2

    अब एक बाउल में गोभी रखें और एक बाउल में पनीर दोनों में काली मिर्च डालें आधा-आधा चम्मच गोभी में दोचम्मचआरारोट और एकचम्मचमैदा डाले। और पनीर में एक चम्मच आरारोट और एक चम्मच मैदा डालें दोनों में स्वादानुसार नमक डाले। ज़रुरत पड़े तो गोभी में 2-3चमच्च पानी डाल ले।

  3. 3

    अब गैस पर ऑयल गर्म होने रखे और दोनों को सुनेहरा होने तक फ्राई कर ले।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में 2चमच्च तेल गर्म होने रखें। और इसमें हरी मिर्च और लहसुन अदरक का क्रश डाले और साथ ही जो वेजिस चोप की हो डाल दे
    और हरा प्याज़ भी डाल दे।

  5. 5

    अब इसमें सॉस और नमक डाले। एक बाउल में 1/2चमच्च आरारोट ले इसमें थोड़ा किचन किंग और आधा छोटीचम्मचसोया सॉस डाल कर घोल बनाले और कढ़ाई में डाले और चलाते हुए गोभी और पनीर भी मिलाते जाये। और हरे प्याज़ से गर्नीश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

Similar Recipes