पुटु कड़ले (पुटु विथ ब्लैक चना)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#CA2025
#साउथ इंडियन स्पेशल
ये साउथ की डिशेष देखने पर आप को मिल जाएगी केरला मे ये पुटू औऱ कड़ले मीन्स काला चना के साथ ये बड़े चाव से खाया जाता है ये वेगन लोगो के लिए बहुत बढिया कॉम्बिनेशन है इसे बच्चे चीनी के साथ या केले के साथ खुश होके खाते है मैं भी कभी कभी खा लेती हु मुझे तोह अच्छी लगती है ये बहुत ही हेल्दी ऑप्शन है पुटू निचे नारियल ऊपर रोस्टड़ चावल का आटा थोड़ा पानी छिड़क कर भूरपुरा सा करते है जिसे से पुटू खिली खिली औऱ सॉफ्ट बनती है साथ ही मे केरला स्टाइल चने बनाये है इसमें ज्यादा नारियल के तेल का यूज़ किया जाता है जिनको नारियल तेल नहीं पसंद वोह नार्मल ऑयल भी यूज़ करते है मेरे बच्चे औऱ मैं साउथ इंडियन खाना बहुत दिल से खाते है क्योंकि बहुत हेल्दी है ऑयल का यूज़ सिर्फ करी मे किया जाता है चलो देखे कैसे बनाते है

पुटु कड़ले (पुटु विथ ब्लैक चना)

#CA2025
#साउथ इंडियन स्पेशल
ये साउथ की डिशेष देखने पर आप को मिल जाएगी केरला मे ये पुटू औऱ कड़ले मीन्स काला चना के साथ ये बड़े चाव से खाया जाता है ये वेगन लोगो के लिए बहुत बढिया कॉम्बिनेशन है इसे बच्चे चीनी के साथ या केले के साथ खुश होके खाते है मैं भी कभी कभी खा लेती हु मुझे तोह अच्छी लगती है ये बहुत ही हेल्दी ऑप्शन है पुटू निचे नारियल ऊपर रोस्टड़ चावल का आटा थोड़ा पानी छिड़क कर भूरपुरा सा करते है जिसे से पुटू खिली खिली औऱ सॉफ्ट बनती है साथ ही मे केरला स्टाइल चने बनाये है इसमें ज्यादा नारियल के तेल का यूज़ किया जाता है जिनको नारियल तेल नहीं पसंद वोह नार्मल ऑयल भी यूज़ करते है मेरे बच्चे औऱ मैं साउथ इंडियन खाना बहुत दिल से खाते है क्योंकि बहुत हेल्दी है ऑयल का यूज़ सिर्फ करी मे किया जाता है चलो देखे कैसे बनाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. पुटु के लिए
  2. 1 कपरोस्टड चावला का आट्टा
  3. 1 कपनारियल कद्दूकस किया
  4. 1/2से भी कम नमक
  5. थोड़ा थोड़ा पानी आटे मे छिड़कने के लिए
  6. काले चने के लिए
  7. 1/2 कपकाले चने (रातको भिगोये)
  8. 1/4 चमचनमक या स्वाद से
  9. 2 चमचनारियल छोटा छोटे कट कर
  10. 2 चुटकीहींग
  11. 1 चमचअदरक लहसुन कुटा हुआ
  12. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  14. 1/2 चमचकाली सरसो
  15. 2सूखी लाल मिर्च मोटी कटी हुई
  16. 2 चमचनारियल का तेल
  17. 5-7करी पत्ता
  18. 1/4 चमचहल्दी
  19. 1/2 चमचदेगी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चना को रात भर भिगो दे सुबह कुकर मे डाल दे चुटकी मीठा सोडा नमक हींग थोड़ा अदरक लहसुन थोड़ा प्याज़ टमाटर औऱ नारियल पीस कटे हुए डाल दे औऱ पानी 1/2 कप डाल कर 4-5 सिटी लगाए चना जल्दी सॉफ्ट हो जायेगा

  2. 2

    अब दूरी तरफ तड़का लगाए नारियल तेल डाल कर राइ ताड़काये करी पत्ता डाले थोड़ा अदरक लहसुन सूखी मिर्च डाले औऱ चना स्टीम निकलने के बाद थोड़ा ठंडा हो ले तोह 2 चमच चना लेकर मिक्सी मे पीस ले इससे ग्रेवी थिक बनेगी

  3. 3

    अब पुटू पाउडर यानि चावला के आटे को थोड़ा थोड़ा पनि छिड़क कर हल्का हल्का गीला करना है

  4. 4

    अब पुटू बनाने वाले मौल्ड मे पहले कद्दूकसनारियल डाल उसके ऊपर पुटू पाउडर डाले औऱमौल्ड का डखन लगा कर कुकरमे निचे पानी एक गिलास डाले उसकी सिटी हटा कर कवर कर दे पानी की स्टीम बनने दे उसके ऊपर मौल्ड को रखने का सिस्टम बना होता है रख कर 5 मिनट स्टीम करे

  5. 5
  6. 6

    इतने मिक्स मे 5 पुटु बन जाते है एक पुटू एक जन के लिए काफ़ी होती है तैयार पुटू को काले चना के साथ एन्जॉय करे( ज्यादा लोगो के पॉस

  7. 7
  8. 8

    पुटु बनाने के लिए एक खास बर्तन होता है जिसको पुटू कुटी बोलते है उसमे लम्बी पुटू बनती है हम कभी कभी बनाते है तोह ये मौल्ड रखा हुआ है ) शुक्रिया रेसिपी लास्ट तक देखने के लिए हम पंजाबी होकर भी इसका आनंद लेते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes