ओवन चॉकलेट केक (oven chocolate cake recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम बिस्कुट
  2. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसार ड्राई फ्रूट्स और मिल्क

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारे बिस्कुट को मिक्सर में ग्राइंड कर ले

  2. 2

    एक बड़े बॉल में बिस्कुट के चूरे को निकाल ले और उसके बाद बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, कोको पाउडर डालकर दूध डाले दूध उतना ही डाले जितना कि केक का बैटर तैयार हो जयेगा अब केक टिन को ग्रीस करें और बैटर को डालकर 2 से 3 बार टैब करें ऊपर से ड्राई फ्रूट डाल दे ड्राई फ्रूट्स ऑप्शनल है

  3. 3

    ओवन को पहले से ही फ्रीहिट कर ले 10 मिनट बाद इस बैटर को डालकर 30-40 मिनट के लिए बेक करे

  4. 4

    बेक होने के बाद ठंडा होने दें और चाकू की मदद से प्लेट मे पलट कर निकाल ले प्लेट में निकाल कर सर्व करे तैयार है बिस्कुट केक ऊपर से कुछ ड्राई फ्रूट या व्हिपड क्रीम से सजा दें

  5. 5

    केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes