दही वाली हरी मिर्च (dahi wali dahi mirchi recipe in Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#२०२२#week३
#हरी मिर्च
हरी मिर्च एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा मध्यम है,इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों और त्वचा के लिए अच्छा होता है ।हरी मिर्च सब्जी के स्वाद को बढ़ाती है ,तो मैने बनाई है दही वाली हरी मिर्च ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।।

दही वाली हरी मिर्च (dahi wali dahi mirchi recipe in Hindi)

#२०२२#week३
#हरी मिर्च
हरी मिर्च एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा मध्यम है,इसमें विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों और त्वचा के लिए अच्छा होता है ।हरी मिर्च सब्जी के स्वाद को बढ़ाती है ,तो मैने बनाई है दही वाली हरी मिर्च ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
५/६
  1. 11/2 कप लंबी कटी हरी मिर्च
  2. 1/2 कपदही
  3. 2छोटे चम्मच साबुत सौंफ
  4. 11/2 चम्मच राई(सरसों)
  5. 2छोटे चम्मच अजवाइन
  6. स्वादानुसारनमक x
  7. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2-3 छोटे चम्मच सरसों का तेल
  9. 2 छोटे चम्मच साबुत धनियां

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर किसी साफ कपड़े से पोंछ लीजिए। अब इनको मनचाहे आकार में काट लिजिए।

  2. 2

    सारे मसाले निकालकर रख लीजिए,अब एक कड़ाही या फ्राईपेन में तेल डालकर अच्छे से गर्म होने दीजिए।

  3. 3

    जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें सौंफ,अजवाइन,साबुत धनियां और राई डालकर चटकने तक भूनिए।

  4. 4

    जब यह चटकने लगे तो इसमें हल्दी पाउडर डालकर २/३सेकंड चलाएं।अब इसमें कटी हुई मिर्ची और नमक डाल कर चला दीजिए ।

  5. 5

    इसको आप ५ मिनट तक स्लो आंच पर ढककर पकने दें,५मिनट बाद इसको चलाएं और जो दही हमने लिया है उसको चलाते हुए मिर्ची में डालकर मिक्स कर दीजिए अब इसको कम आंच पर खुले में हीं पकने दें।

  6. 6

    जब दही का पानी सारा सुख जाए और हरिर्च का कलर चेंज हो जाए तो गैस बन्द कर दीजिए,हरी मिर्च को किसी कांच की बॉटल या बाउल में निकाल लीजिए ठंडा होने दीजिए और इसको अप फ्रीज में रख कर ५/६ दिन तक आराम से खा सकते हैं ये जल्दी खराब नही होती।।तो अप भी जरूर ट्राई कीजिए दही वाली हरी मिर्च।।

  7. 7

    नोट : आप चाहें तो फेंटा हुआ दही ले सकते हो मुझे दही से जो मिर्ची में दाने दाने से बन जाते हैं वो पसंद है,अप फेंटा दही लेंगे तो ये दाने नही बनते ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes