हरी मिर्ची पानी का अचार पानी (hari mirchi pani ka achar pani recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

हरी मिर्ची पानी का अचार पानी (hari mirchi pani ka achar pani recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 min
25 min
  1. 250 ग्राममोटी हरी मिर्ची
  2. 1गिलास पानी
  3. 2 चम्मचमोती सौंफ
  4. 3 चम्मचपिसी हुई बारीक राई
  5. 1 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/8 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

25 min
  1. 1

    पतीले मे पानी और मिर्ची डालकर 2 मिनट उबालें।
    पतीला निचे उतारें और उसे ठण्डा होने दें।
    जब तक मिर्ची ठण्डी हो मसला तैयार करें ।
    सारे मसालों को एक साथ मिलाएं।

  2. 2

    अब मिर्ची मे कट लगकर 2 -3 चुटकी मसाला भरें।
    मिर्ची का बचा हुआ पानी फेंकना नही है उसे ठण्डा होने दें।
    सारी मिर्ची इसी तरह मसाला भरकर तैयार करें।
    काँच का जार अच्छी तरह सुखाकर मिर्च जार मे डालें।

  3. 3

    उपर से मिर्ची का बचा हुआ पानी भी इसी मे डाल दें।
    जार को 3 दिन बाद खोलकर देखे,अचार खाने के लिये तैयार है।

  4. 4

    खट्टा और तीखा अचार का पानी भी बहुत स्वदिष्ट लगता है चे दल मे डालकर खाएं या पूरी के साथ खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes