मिर्ची का अचार (mirchi ka achar recipe in Hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ min
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 4 चम्मचराई या कली सरसो
  3. 3 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 1 चम्मचमेथी
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 2 चम्मचसिरका
  11. 5 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१५ min
  1. 1

    सारे साबोत मसलो को कड़ाई मै २-३ में तक भून ले (सौंफ,जीरा, मेथी,राई)

  2. 2

    फिर मिक्सी में दरदरा पीस ले।

  3. 3

    फिर पिसे हुए मसालो मै नमक हल्दी और गरम मसाला अच्छे से मिला ले

  4. 4

    फिर सरसो के तेल को अच्छे से गरम करे जब तेल थोड़ा ठंडा हो जाए ताब हींग डाल दे और सारे मसाले डाल दे और साथ में हरी मिर्च भी डाल दे और उसके साथ मै ही २ स्पून सिरका भी डाल दे ।अच्छे से मिला दे । और काच की शीशी में डाल के २ दिन तक रख दे ।

  5. 5

    आपका अचार २ दिन बाद अच्छे से खाने के लिए तैयार होजाएगा। ये अचार १-२ महीने तक चलता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

कमैंट्स

Similar Recipes