आपे (appe recipe in Hindi)

Rohini Verma
Rohini Verma @rohiniberma100

#cs

शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मच बारीक़ कटी प्याज़
  5. 1बारीक़ कटी हरी मिर्च
  6. 2चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में सूजी, दही, नमक, प्याज़ ओर हरी मिर्च अच्छे से मिला लीजिए और 15मिनट के लिए ढककर साइड में रख दीजिए।

    अप्पम पैन गर्म कीजिये। हर सांचे में 2 से 3 बूंदे तेल की पैन में डाले।

  2. 2

    अब हर 1 पैन के सांचे में 1 टेब्लस्पून सूजी का तैयार किया गया मिक्सचर डाले ओर ढककर 3 से 4 मिनट के लिए पकाए। फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी ढककर 2 से 3 मिनिट के लिए पका लीजिए।

  3. 3

    सूजी अप्पे नानकार तैयार हैं। इसे गरमा गरम नारियल की चटनी के साथ सर्वे कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rohini Verma
Rohini Verma @rohiniberma100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes