रवा उपमा (rava upma recipe in Hindi)

Lavi Arora
Lavi Arora @laviarora

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 180 ग्राम (1 कप)सूजी -
  2. 2 चम्मच तेल -
  3. 1 चम्मच मूंगफली के दाने (भुने हुए)
  4. 1/4 छोटी चम्मच राई के दाने -
  5. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  6. 1 छोटी चम्मच हरी मटर के दाने -
  7. 1गाजर (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  8. 1 छोटी चम्मच बटर -
  9. 1 छोटी चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  10. 3/4 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सूजी को सूखी कढ़ाई में हल्का भूरा होने तक लगातार चलाते हुये भूनिये. भुनी सूजी को किसी प्लेट में निकाल लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाही मे तेल डालकर गरम करिये. मूंगफली के दानों को तेल में डालकर हल्का सा भून लीजिए. इन्हें भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए.

  3. 3

    कढ़ाही में बचे हुए तेल में राई के दाने डाल दीजिये, राई को हल्का सा भुनने दीजिए. राई तड़कने के बाद, हरी मिर्च, कटे हुए गाजर और मटर के दाने डाल कर 2-3 मिनिट तक भूनिये. इसके बाद सूजी और इसका तीन गुना पानी (3 कप पानी) और नमक डालकर मिला दीजिए. जब सूजी के पानी में उबाल आने लगे, तब आप उसे चमचे से चलाते जाइये, घोल गाढ़ा होता जायेगा और थोड़ी ही देर में हलवा जैसा लगने लगेगा.

  4. 4

    इसमें मूंगफली के दाने डाल दीजिए और रवा उपमा को चमचे से चलाते हुये 3-4 मिनिट तक पकाइये. ऊपर से बटर डालकर मिला लीजिये. साथ ही हरा धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए. स्वादिष्ट रवा उपमा तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lavi Arora
Lavi Arora @laviarora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes