तुवर दाल

Shrusti Mitra
Shrusti Mitra @shrusti700
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामदाल
  2. 1प्याज,
  3. 1टमाटर
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक की पेस्ट
  5. 2 चम्मचगुड़,
  6. 2 चम्मचइमली का पल्प
  7. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1/4 चम्मचराई
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/4 चम्मचसौंफ पाउडर
  14. 2–3 सूखी लाल मिर्च,
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार, तेल,घी

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    तुअर दाल को धो कर दस मिनट भीगा कर रखे,गुड़ को आधी कटोरी पानी में भीगा दे साथ ही सौंफ पाउडर भी डाल दें, दाल को नमक,हल्दी और दो गिलास पानी डाल कर कुकर में तीन सीटी लगवा ले

  2. 2

    कड़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई डाल कर चटकने दे फिर कटी हुई प्याज़ डाल कर भून लें,प्याज नरम होने पर लहसुन अदरक वाली पेस्ट डाल दें,लाल मिर्च गरम मसाला डाल कर हल्का सा शेक कर टमाटर की पेस्ट डाल कर मसाले को तेल छोड़ने तक पकाएं

  3. 3

    मसाला के तेल छोड़ देने पर पकाई हुई दाल,गुड़ का पानी,इमली का पल्प और धनिया डाल कर एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें,सर्व करते समय घी गरम करें उसमें जीरा,हींग और सूखी लाल मिर्च का तड़का लगाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shrusti Mitra
Shrusti Mitra @shrusti700
पर

Similar Recipes