मटर पुलाव बिरयानी स्टाइल में

Naushaba Parveen
Naushaba Parveen @cook_31603245
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 50 मिनट
6 से 7 लोग
  1. 1 किलोचावल.
  2. 1 किलोमटर के दाने
  3. 1मीडियम साइज की प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 3-4 हरी मिर्ची बारीक कटे हुए
  5. 2तेज पत्ते
  6. 3-4 छोटी इलायची
  7. 2बड़ी इलायची
  8. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचकाला जीरा
  11. 1चकरी का फूल
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च
  13. 7-8 लौंग
  14. 200 ग्रामडिफाइन
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  17. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

40 से 50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में रिफाइंड डालेंगे फिर तेजपत्ता हरा मिर्च प्याज़ अच्छे से ब्राउन कर लेंगे फिर अदरक लहसुन का पेस्ट मटर डालकर

  2. 2

    अच्छे से भून लेंगे फिर एक पतीले में पानी रखे पानी में नमक हरी मिर्च तेजपत्ता बड़ी इलायची डालकर एक उबाल आने देंगे

  3. 3

    फिर चावल में एक दो उबाल आ जाए फिर हाथ पर उसको दबा कर देख लेंगे फिर सारे मसाले एक मिक्सर में पीस लेंगे मटर में डाल कर अच्छे से चला कर उसे उतार लेंगे चावल तैयार होने पर मसाल मटर तैयार करके उसमें परत लगा देंगे

  4. 4

    फिर केवड़ा जल में पीला रंग मिलाकर उसमें ऊपर से एक दो बूँदइधर-उधर डालेंगे 10 मिनट तक मटर पुलाव धीमी आंच में रख देंगे हमारे मटर पुलाव तैयार हैं बिरयानी स्टाइल में

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naushaba Parveen
Naushaba Parveen @cook_31603245
पर

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPea Pulao in Biryani Style