पेठा की सब्जी (petha ki sabzi recipe in Hindi)

Shashi Singh
Shashi Singh @Shashi444

पेठा की सब्जी (petha ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20/25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकद्दू क्यूब कटी हुए
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचअदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचकलोंजी
  9. 2 चम्मचहरा धनिया
  10. 2-3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20/25 मिनट
  1. 1

    एक कराई में तेल गर्म करें। उसमें कलोंजी और जीरे का तड़का लगाएं।जब ये चटकने लगे, तो इसमें अदरक डालें।

  2. 2

    जब यह सुनहरे रंग का हो जाए, तो इसमें नमक, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और चीनी मिक्स करें।आंच को हल्का कर दें। पैन ढक दें। बीच में करीब तीन से चार बार मिक्सचर को चलाएं।दो से तीन मिनट के लिए पकाएं। जब पक जाए, गैस बंध कर दे,और बर्तन डाल दीजिए

  3. 3

    अब परोसे चाहे चावाल, फुलके, पराठा के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Singh
Shashi Singh @Shashi444
पर

Similar Recipes