लेमन ग्रास चाय (lemongrass chai recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#2021
#w5
लेमन ग्रास यानी नींबू घास जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लेमन ग्रास एंटीऑक्सीडेंट anti-inflammatory और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है यह पेट से संबंधित जैसे पेट दर्द गैस पेट फूलना कब्ज जैसी समस्याओं में भी असरकार औषधि है।

लेमन ग्रास चाय (lemongrass chai recipe in Hindi)

#2021
#w5
लेमन ग्रास यानी नींबू घास जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लेमन ग्रास एंटीऑक्सीडेंट anti-inflammatory और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है यह पेट से संबंधित जैसे पेट दर्द गैस पेट फूलना कब्ज जैसी समस्याओं में भी असरकार औषधि है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी लेमन ग्रास,
  2. 1 चम्मच शहद
  3. 1गिलास पानी,
  4. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  5. 2हरी इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक गिलास पानी को एक पैन में डालकर उबालने के लिए रख देंगे और इसके अंदर लेमन ग्रास कुटाहुआ अदरक और कुटी हुई इलायची डालकर अच्छी तरह से उबा लेना है। उबलते उबलते पानी का कलर हल्का हरे रंग का हो जाता है।

  2. 2

    जब पानी आधा हो जाए तब गैस को बंद कर देनी चाहिए एक चम्मच शहद कप में डाल लेनी चाहिए और लेमन ग्रास वाला पानी इसमें छान लेना चाहिए।

  3. 3

    इसे अच्छी तरह से चम्मच से मिला लेना चाहिए अगर आप इसका और टेस्ट बढ़ाना चाहते हो तो इसमें थोड़े सेनींबू कारस निचोड़ लेना चाहिए टेस्टी और बहुत गुणों से भरपूर लेमनग्रास टी तैयार है।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes