लेमन ग्रास टी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#2022#W5
लेमन ग्रास टी बनाने के लिए चाय की पत्ती को कभी भी 5 मिनट से ज्यादा नहीं खोलाना चाहिए और इसीलिए ढककर भी 5 मिनट ही रखना चाहिए इसमें चाय की पत्ती डालना ऑप्शनल है आप खाली लेमनग्रास को उबले करके भी पी सकते हैं और फ्लेवर हल्का लग रहा हो तो आधा नींबू भी निचोड़ सकते हैं यह बालो व त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है आनंद रावत तनाव को भी काफी दूर करती है और पाचन क्रिया के लिए भी बहुत ही सहायक होती है इसको बनाने में मिन्ट (पुदीना )का भी प्रयोग किया जा सकता है

लेमन ग्रास टी

#2022#W5
लेमन ग्रास टी बनाने के लिए चाय की पत्ती को कभी भी 5 मिनट से ज्यादा नहीं खोलाना चाहिए और इसीलिए ढककर भी 5 मिनट ही रखना चाहिए इसमें चाय की पत्ती डालना ऑप्शनल है आप खाली लेमनग्रास को उबले करके भी पी सकते हैं और फ्लेवर हल्का लग रहा हो तो आधा नींबू भी निचोड़ सकते हैं यह बालो व त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है आनंद रावत तनाव को भी काफी दूर करती है और पाचन क्रिया के लिए भी बहुत ही सहायक होती है इसको बनाने में मिन्ट (पुदीना )का भी प्रयोग किया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10पत्ती लेमनग्रास
  2. 1/2नीबू
  3. 4-5अपराजिता के फूल
  4. 2 चम्मचशहद या थोड़ा सा गुड
  5. 1/2 चम्मचचाय की पत्ती
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 4 कपपानी (दो कप के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रेश लेमन ग्रास ले अपराजिता के फूल ले लेमन ग्रास को काट ले और उसे अच्छे से धो लें फूल को भी साफ कर ले

  2. 2

    4 कप पानी चढ़ाएं उसमें लेमन ग्रास काट कर डालें और खुब देर को खोलने दे जब पानी आधा हो जाए तो उसमें अपराजिता के फूल और चाय की पत्ती डालें इच्छा हो तो अदरक घीसके डाल सकते हैं

  3. 3

    इसके बाद इसे 5 मिनट के लिए ढककर रख दें 5 मिनट बाद इसे गिलास मे या कप में छान ले अब इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार गुड़ या शहद मिलाएं और इसको गरमा गरम पीए व पिलाएं

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes