वेजिटेबल पुलाव (vegetable pulao recipe in Hindi)

Ryan
Ryan @ryan456

वेजिटेबल पुलाव (vegetable pulao recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीचावल,
  2. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी गाजर,
  3. 1शिमला मिर्च
  4. आवश्यकता अनुसार बीन्स आलू,
  5. 2हरी मिर्च,
  6. 1तेज पत्ता
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 1छोटी इलायची
  9. 2दालचीनी टुकड़ा
  10. स्वादानुसार,नमक
  11. 1बड़ा चम्मच, घी
  12. आवश्यकता अनुसार थोड़ी काजू,किशमिश,
  13. 1/2 कपसोया बड़ी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सारी सब्जी को अच्छे से धो कर काट लें ।सोया बड़ी भी गर्म पानी से धो लें।

  2. 2

    चावल को धो कर रख लें।सोया बड़ी और आलू को डीप फ्राई कर के निकाल लें।

  3. 3

    अब एक पतीला या कडाही ले उसे गर्म करें।घी डाले घी गरम हो जाय तो दोनों इलायची दालचीनी तेजपत्ता डाले फिर काजू डाले फिर सारी कटी सब्जी डाले 2-3 मिनट चलाते हुए पकायें।

  4. 4

    अब चावल डाल कर अच्छे से मिलाये।फिर 2 गिलास पानी डाले नमक डालें।ऊपर से ढक्क्न ढ़क दे।आँच एकदम कम रखें। ढक्कन के उपर कोई भारी चीज़ से दबा दें।

  5. 5

    20-25 मिनट के ढक्क्न हटायें।गैस बंद करें।पुलाव बिल्कुल तैयार हो गया है।

  6. 6

    अब सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ryan
Ryan @ryan456
पर

कमैंट्स

Similar Recipes