शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1 किलोआंवला
  2. 2 चम्मच राई
  3. 1 चम्मच जीरा
  4. 1 चम्मच मेथी दाना
  5. 10-12लाल सूखी मिर्ची
  6. 1 बड़ा चम्मचतेल
  7. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम आंवले को उबला कर लीजिये

  2. 2

    उबलते समय चेक कर ते रहिये तबतक के अपने आप उसके फाक ना हो जाये. अब चन्नी मे छान लीजिये, ठंडा होने के बाद उसके बीज निकाल लीजिए और चार फाक कर लीजिए.

  3. 3

    अब सभी सामग्री निकाल लीजिए, अब मिक्सिजार मे डालकर पीस लीजिए

  4. 4

    पीसने के बाद कढ़ाई मे तेल डालकर हल्दी डाल दीजिये

  5. 5

    हल्दी के बाद पिसा हुआ मसाला डाल दीजिय.गैस बंद कर दीजिय उसके बाद आंवले डाल दीजिय

  6. 6

    2से 3 मी तक गैस पर ही रहने दीजिय और मिक्स कर लीजिये

  7. 7

    उसके बाद नमक डाल दीजिय और मिक्स कर लीजिये

  8. 8

    और आधे घंटे बाद जार मे भर लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes