मसाला पूरी (masala puri recipe in Hindi)

Swedha
Swedha @cook_32980282
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 2 कपगेहूं का आटा,
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचकलोंजी,
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती थोड़ी सी,
  6. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी हरी मेथी पत्ती,
  7. 2 चम्मचगरम मसाला
  8. 2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक बर्तन ले उसमे आटा ले ।एक बड़ा चम्मच तेल डालें नमक डालें औऱ अच्छे से हाथों से रगड़ कर मिला लें।

  2. 2

    अब मेथी ओर धनिया पत्ती बारीक काट कर डाले।और सारे सूखे मसाले मिला कर थोड़ी सख्त आटा गूंधे।

  3. 3

    5-7 मिनट ढ़क कर रख दें।7मिनट के बाद आटा को फिर सब अच्छे से मले।

  4. 4

    अब कडाही में तेल गरम करें।आँच कम कर दे।छोटि छोटी पतली पूरी बेल लें।और तल कर निकाल लें।

  5. 5

    इसे सब्जी भुजिया के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swedha
Swedha @cook_32980282
पर

कमैंट्स

Similar Recipes