मैदा चने की दाल की अलौरी (maide chane ki dal ki alouri recipe in Hindi)

renu onar
renu onar @renuomar

Renu omar
#2022#W6

मैदा चने की दाल की अलौरी (maide chane ki dal ki alouri recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

Renu omar
#2022#W6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 1 कपमैदा
  2. आवश्यकता अनुसार मीठा तेल या देसी घी मोयन के लिए
  3. 2 चम्मचचने की दाल
  4. 4 चम्मच चीनी
  5. आवश्कतानुसारतलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को 4 घंटे पहले भिगो दें।

  2. 2

    4 घंटे हो जाने के बाद चनेकी दाल को कुकर में उबालने के लिए रख दें।एक सिटी आ जाने पर कुकर को उतार ले।

  3. 3

    अब उबली हुई दाल को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर महीन सा पीस लें।

  4. 4

    गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं उसमें एक चम्मच देसी घी डालें और पिसी हुई दाल को उस में डाल कर सूखा होने तक भूनें। जैसे हम कचोड़ी की दाल रखते हैं बस वैसा ही रखना है।

  5. 5

    एक थाली में एक कप मैदा डालें उसमें तेल का मोयन डालें तेल और मैदा को अच्छे से मिलाएं मैदा को हाथ में लेकर उसकी मुट्ठी बांधे जब मैदा की मुट्ठी बंध जाए जो समझे मैदा का मोयन सही है अब पानी डाल कर अच्छे से मुलायम आटा गूथ लें।

  6. 6

    अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाएं और लोहे को पेड़ा जैसा आकार दें और उसमें दाल का मटेरियल भर दे और ऊपर से अच्छे से कवर कर दें। इसी तरह सारी लोई में दाल को भरकर बंद कर दें।

  7. 7

    अवरोही को जैसे हम खस्ता बनाते हैं उस तरह बस दो बेलन मार कर उनको बेल लीजिए

  8. 8

    गैस पर तेल की कढ़ाही चढ़ाएं और यह लोरी उस में डाल कर धीमी आंच पर मुझे गुलाबी होने पर उतार ले।

  9. 9

    आप की अलोरी की मिठाई बनकर तैयार है अब आप इसको सर्व करें।

  10. 10

    आपको मेरी मैदे की मिठाई रेसिपी अच्छी लगी तो जरुर से लाइक कीजिएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

Similar Recipes