मैदा, सूजी और गेहूं के आटे की मठरी

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 लोग
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1/2 किलोसूजी
  3. 1/2 किलो गेहूं का आटा
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मच हल्दी
  7. स्वाद अनुसारकसूरी मेथी
  8. 1/2 चम्मच अजवाइन
  9. 1/2 चम्मच हींग
  10. 4 चमचे तेल मोयन के लिए
  11. 1-2 गिलास पानी आटा गूंथने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा, सूजी,गेहूं का आटा नमक, लाल मिर्च, हल्दी, कसूरी मेथी, अजवाइन और हींग को एक साथ मिक्स कर लें|इन सब को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसमें तेल को गर्म करके डालें|

  2. 2

    अब थोड़ा गुनगुना पानी लेकर उससे आटे को गुथले और आटे के गूथने के बाद उस से आधे घंटे के लिए रख कर छोड़ दें|

  3. 3

    आधे घंटे बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उसे छोटी-छोटी बेल्ले और कांटे की मदद से उस आटे की लोई पर कांटे को रखकर निशान लगा दे जिससे कि आटे की लोई फुले गी नहीं|

  4. 4

    सारी आटे की लोईयो को बेल कर इसी तरह से रख ले और एक कड़ाही में तेल लेकर उसे गर्म होने रख दें फिर उसमें धीरे-धीरे करके एक एक लोइयां बीली हुई उस तेल में डालते जाएं और हल्की गुलाबी होने तक उसे तले|अब सारी बीली हुई लोइयां अच्छे से तल जाने के बाद सब को गरम गरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes