आलू मेथी की सब्जी (aloo methi ki sabzi recipe in Hindi)

Jivika Sharma
Jivika Sharma @cook_32538246

आलू मेथी की सब्जी (aloo methi ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 5आलू
  2. 1 कटोरीमेथी
  3. 2सूखी मिर्च
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1प्याज
  7. 2टमाटर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 3लहसुन

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को छीलकर काट कर धो लेंगे। मेथी को भी छीलकर धोकर काट लेंगे। सूखी मिर्च और लहसुन को छोटा काट लेंगे, प्याज, हरी मिर्च को भी काट लेंगे। अब गैस पर कड़ाही रखेंगे तेल डालेंगे गर्म हो जाए तब उसमे जीरा लहसुन सूखी मिर्च को डालकर तड़काएंगे। सुनहरा होने पर प्याज़ हरी मिर्च को भी मिलाकर पकाएंगे।

  2. 2

    अब इस में आलू को को डालेंगे और ढक कर पकने देंगे। आधा पक जाए हल्दी पाउडर डालकर पकने दें। अब मेथी डालेंगे। फिर पकाएंगे।

  3. 3

    ढक्कन खोल कर अब कटे टमाटर डालेंगे साथ में नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे मिलाकर ढक कर पकाएंगे। सब्जी अब बनकर तैयार है। गैस बंद करेंगे।

  4. 4

    इसे अब सर्व करेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jivika Sharma
Jivika Sharma @cook_32538246
पर

Similar Recipes