हरी मिर्च, प्याज पोहा (Hari mirch pyaz poha recipe in hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#2022 #W3
#हरी मिर्च#प्याज

हरी मिर्च, प्याज पोहा (Hari mirch pyaz poha recipe in hindi)

#2022 #W3
#हरी मिर्च#प्याज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 minit
3 लोगो के लिए
  1. 500 ग्रामभिगोए हुए पोहा
  2. 1प्याज कटी हुई
  3. 1/2 कटोरी मूंगफली
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. तड़के के लिए
  6. 1 चमचराई
  7. 1/2 चमच जीरा
  8. 5-6निम के पत्ते
  9. चुटकीहींग
  10. आवश्यकतानुसारअदरक कद्दूकस किया हुआ
  11. 2 चमचतेल
  12. 1 छोटी चम्मचमिर्ची पाउडर
  13. 1/2 चमच हल्दी पाउडर
  14. 1 चमचधनिया पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1 चमचचीनी
  17. आवश्यकता अनुसारधनिया की चटनी
  18. आवश्यकता अनुसारबेसन की सेव

कुकिंग निर्देश

15 से 20 minit
  1. 1

    पहले पौवे को धो कर भिगोकर रख दे।
    हरी मिर्च और प्याज़ को कट कर रख ले।

  2. 2

    फिर एक कड़ाई में तेल डालकर गरम होने परराई,जीरा, निम का पत्ते, हींग सब फुट जाए
    उसके बाद हरी मिर्च, प्याज, अदरक डाले।

  3. 3

    उसको थोड़ी देर तक धीमी आंच में पकने दें।
    फिर पौवे डाले।फिर सब मसाला डाले और सब अच्छी तरह मिक्स करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

कमैंट्स

Similar Recipes