हरी मिर्च की सब्जी (hari mirch ki sabzi recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#2022#w3
हरी मिर्च की तीखी चटपटी खट्टी मिठी सब्जी जो जल्दी बन जाती है ।पूरी या पराठे के साथ सर्व कीजिए 1सप्ताह तक खराब नही होता। इसमे पानी का यूज़ नही करते हैं तो इसे 1 सप्ताह तक रूम टेम्प्रेचर पर भी रख सकते हैं।

हरी मिर्च की सब्जी (hari mirch ki sabzi recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#2022#w3
हरी मिर्च की तीखी चटपटी खट्टी मिठी सब्जी जो जल्दी बन जाती है ।पूरी या पराठे के साथ सर्व कीजिए 1सप्ताह तक खराब नही होता। इसमे पानी का यूज़ नही करते हैं तो इसे 1 सप्ताह तक रूम टेम्प्रेचर पर भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
7लोग
  1. 10पीस हरी लम्बी मिर्च,
  2. 2बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  3. 2 चम्मचधनिया पाउडर,
  4. 2 चम्मच सौंफ पाउडर दरदरी पिसी हुई
  5. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचकाश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन कद्दूकस की हुई
  8. 1 चम्मचमेथी के दाने,
  9. 1 चम्मच पीली सरसों,
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1नींबूका रस,
  12. 1 चम्मच चीनी
  13. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिर्च को धो कर पानी सूखा ले,फिर मिर्च के दण्डल हटा कर बीच से चीरा लगा लें।अब कडाही में सरसों का तेल डालें तेल जब गर्म हो जाय तो आँच धीमे कर दे।अब इस तेल में मिर्च को 2-3 मिनट तल कर निकाल लें।

  2. 2

    अब इसी तेल मेंहींग डाले फिर मेथी दाने ओर 1टी स्पून सरसों के दाने डाले।फिरअदरक लहसुन का पेस्ट,हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर नमक डाल कर भूनें।

  3. 3

    अब बची हुई सरसों को थोड़ी तवे पर गर्म कर लें मतलब भून लें औऱ दरदरी पीस लें।

  4. 4

    जब मसाला भून जाय तो मिर्च डाल कर भूनें।आँच कम रखें फिर नींबूका रस डाले चीनी डाले 2-3 मिनट ढ़क कर पकायें ।

  5. 5

    अब सरसों का पाउडर डाल कर मिलाये और गैस बंद कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes