हरी प्याज़ के पोहा(hari pyaz ke pohe recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2से 3 लोग
  1. 250 ग्रामचुरा
  2. 1प्याज
  3. 1 कप हरी प्याज़ बारीक कटी
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. आवश्यकतानुसारटमाटर गाजर बिंस बारीक कटी
  6. 2 चम्मचमूंगफली
  7. 1 चम्मचकाला सरसों
  8. 2 चम्मचकरी पत्ता
  9. आवश्यकतानुसारबनाने की तेल
  10. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई गर्म कर चार चम्मच तेल डालें इसमें मूंगफली डालकर फ्राई कर निकाल ले। चुरा को धोकर रख ले। सभी सब्जी ्याज को बारीक काट कर रख ले।

  2. 2

    बचे हुए तेल मे काला सरसो कड़ी पत्तेपत्ता प्याज़ गाजर टमाटर डालकर 2 मिनट चलाये।

  3. 3

    अब हरी प्याज़ डालकर 30 सेकंड चलाये चुरा नमक मूंगफली डालकर अच्छी तरह चलाये

  4. 4

    हरी प्याज़ पोहा तैयार है इसे हरी प्याज़ टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes