फ्राइड इडली (fried idli recipe in Hindi)

Salma
Salma @Salma106
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 10इडली
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1/2शिमला मिर्च
  6. 1 कटोरीकटिंग पत्ता गोभी
  7. 1 चम्मचराई
  8. 5-6करी पत्ता
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  12. 2 चम्मचचिली सॉस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले इडली के छोटे-छोटे पीस काट ले और प्याज़ टमाटर और शिमला मिर्च को भी बारीक बारीक काट लें

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें करी पत्ता राई डालकर चटकाए अब इसमें प्याज़ डालकर हल्का सा भून लें

  3. 3

    अब इसमें टमाटर डालकर ढूंढ ले और सारी सब्जियां मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    आप किस में कटी हुई इटली नमक मिर्च डाल कर चलाएं

  5. 5

    ऊपर से चिली सॉस और टोमेटो सॉस डालकर मिलाएं और परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Salma
Salma @Salma106
पर

कमैंट्स

Similar Recipes