सेवइयां की खीर (seviyan ki kheer recipe in Hindi)

Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
4मैम्बर्स
  1. 1 लीटरदूध।
  2. 70 ग्राम सेवई।
  3. 100 ग्राम चीनी।
  4. 5-6बादाम छोटे टुकड़ो में।
  5. 10-12 किस्मीस।
  6. 5-6 इलायची कूटी हुई।
  7. 20चना काजू

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    तेज़ आँच पर कड़ाही ले और उसमे दूध और सेवई डाले और उबलने दे।

  2. 2

    एक उबाल के बाद गैस धीमी करे और दूध को खदकने दे जब तक वो गाढ़ा हो जाए।

  3. 3

    अब सारे ड्राई फ्रूट्स और देसी घी डाले डाले।

  4. 4

    जब दूध गाढ़ा हो जाए तब लौंग निकल कर हटा दीजिए, चीनी डाले।
    अब 2 मिनिट इंतेज़ार करे, फिर गॅस बंद करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
पर
Rajkot

Similar Recipes