सेवइयां खीर(seviyan kheer recipe in hindi)

Gudu Aggarwal
Gudu Aggarwal @krishi15061997
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कपसेवई-3/4
  2. 3/4 कपचीनी
  3. 1 लीटरदूध -
  4. स्वादानुसारइलाइची पाउडर-थोड़ा सा
  5. 4-5बादाम -
  6. 2 चम्मचघी-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई लो घी गरम करें और सेवई को भुन लो

  2. 2

    दूसरा पेन लो उसमे दूध गरम करें और सेवई भुने के उसमे दूध दाल दो और अच्छे से पकाने दो

  3. 3

     चमचे से चलाते रहिये, जब तक कि दूध फिर से न उबलने लगे. अब कटे हुये काजू और किशमिश भी डाल दीजिये गैस धीमी कर दीजिये.

  4. 4

    सिवइयां नरम हो जांय और चमचे से गिराने पर दूध के साथ गिरने लगे,  गैस बन्द कर दीजिये. खीर मेंइलायची पाउडर और चीनी मिला दीजिये और खीर को ढककर 10 मिनिट के लिये रख दीजिये

  5. 5

    सिवइयों की खीर को प्याले में निकालिये, कतरे हुये बादाम ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम सिवई की खीर परोसिये और खाइये, ठंडी खीर भी बहुत अच्छी लगती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gudu Aggarwal
Gudu Aggarwal @krishi15061997
पर

Similar Recipes