सांबर इडली (sambar recipe in Hindi)

mellssa
mellssa @mellssa100
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 2आलू
  2. 1/2लौकी
  3. 3टमाटर
  4. 3प्याज
  5. 1 कटोरीअरहर की दाल
  6. 1 चम्मचपिसा हुआ जीरा
  7. 1/2 चम्मचपिसा हुआ धनिया
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचमिर्च
  11. 1 कटोरीदही
  12. 2 कटोरीसूजी
  13. 1 चुटकीथोड़ा सा सोडा
  14. 1ईनो का पैकेट
  15. आवश्यकतानुसार पानी
  16. आवश्यकतानुसार इमली

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू लौकी प्याज़ को छिल लेंगे उस के बाद उन को साफ पानी से धो लगे।

  2. 2

    उसके बाद हम प्याज़ आलू लौकी टमाटर को काट लेंगे।

  3. 3

    उसके बाद हम कुकर में घी डालकर उसमें राई डालेंगे उसके बाद हम प्याज़ को भूनेंगे उसमें हम टमाटर डालेंगे उसके बाद इसमें

  4. 4

    स्वादानुसार नमक मिर्च एक चम्मच हल्दी दो चम्मच पिसा हुआ धनिया एक चम्मच पिसा हुआ जीरा डालेंगे हम कटी हुई लौकी और आलू डालेंगे।

  5. 5

    उसमें हम अरहर की दाल को डालेंगे और दो गिलास पानी डालेंगे और थोड़ी सी इमली डालेंगे और कुकर को बंद कर देंगे आधा घंटा गैस पर रखे रहेंगे।

  6. 6

    उसके बाद में इटली के लिए दही और सूजी को घोल लेंगे इसमें स्वादानुसार नमक दाल 1 ईनोका पैकेट डालेंगे थोड़ा सा सोडा डालेंगे।
    पानी से गाढ़ा गाढ़ा घोल लेंगे खोल को आधा घंटा पड़े रहने देंगे।

  7. 7

    उसके बाद हम इडली के सांचे में उस घोल को डालेंगे सांचे के स्टैंड को कुकर में थोड़ा सा पानी डालेंगे गैस पर रख लेंगे रिस्टैंड को उस कुकर में रख देंगे और कुकर की सीटी निकाल लेंगे 20 मिनट तक हल्की गैस पर रखें रहेंग

  8. 8

    अब इडली और सांबर खाने तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
mellssa
mellssa @mellssa100
पर

Similar Recipes