लहसुन, मिक्स वेजिटेबल का पराठा (Lahsun mix vegetable ka paratha recipe in hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

लहसुन, मिक्स वेजिटेबल का पराठा (Lahsun mix vegetable ka paratha recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
3 लोगो के लिए
  1. 50 ग्रामकेबीज का कद्दूकस किया हुआ
  2. 2छोटे टमाटर कटे हुए
  3. 2छोटी प्याज़ कटी हुई
  4. स्टफ़िंग के तड़के के लिए मसाले के लिए
  5. 1/2 चमच राई
  6. 1/2 चमच जीरा
  7. 1/2 चमच हींग
  8. 1/2 चमचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  9. 1/2 चमचजीरा पाउडर
  10. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  12. 1 चमचधनिया पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 चमचलहसुन की चटनी
  15. 1/2 चमच मैगी मसाला नूडल्स पाउडर
  16. अन्य चीजों में
  17. आवश्यकता अनुसारपराठे पर लगाने के लिए तेल
  18. आवश्यकता अनुसारटोमेटो सॉस
  19. आवश्यकता अनुसारधनिया की चटनी
  20. आटे के लिए
  21. 3 बड़े चमच गेहूं का आटा
  22. 2 बड़े चमच तेल
  23. स्वाद अनुसारनमक
  24. 1/2 चमच भुना हुआ जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    एक परात में आटा ले।
    फिर उसमे मसाले डाले।
    फिर केबीज को काट लीजिए,टमाटर और प्याज़ को भी काट लीजिए।
    फिर उसमे तेल और पानी डाल।

  2. 2

    और आटा गूंथ लें।
    फिर सब मसाले तैयार करे।

  3. 3

    फिर एक कड़ाई में तड़का तैयार करे ।

  4. 4

    फिर उसमे लहसुन की चटनी डाले।
    फिर मिक्स करें।
    फिर उसमे प्याज, टमाटर डाले।

  5. 5

    फिर बाकी का मसाले डाले।
    फिर मैगी नूडल्स का मसाले डाले ।

  6. 6

    फिर आते मेशे छोटी रोटी बनाकर उसमे स्टफ़िंग डाले।
    फिर उसे दोनो साइड मेसे मोल्ड करे।।
    इस तरह

  7. 7

    फिर तवे पर तेल डालकर अच्छी तरह से पका लीजिए।

  8. 8

    फिर saus, चटनी के साथ परोसे।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

कमैंट्स

Similar Recipes