सामग्री

आधा घंटा
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 2 किलोगाजर
  2. 250 ग्राममावा
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 7_8 इलायची
  5. स्वादानुसारआवश्यकतानुसार सूखा मेवा

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    गाजर को धोकर अच्छे से घिसकर कुकर में डालकर और दूध डाल दे अब इसको दो से तीन सीटी लगवा दें |

  2. 2

    अब कढ़ाई गरम करे उसमे घी डाले इलायची डालकर तड़काएं अब कुकर से हलवा निकाल कर कढ़ाई में डालें
    और अच्छे से पकने दें अब उसमें सूखा मेवा और मावा को डालकर अच्छे से दूध सूखने तक हलवे को पकाएं

  3. 3

    ड्राई फ्रूट डालकर अच्छे से से गरमा गरम खाए और खिलाएं

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nicoie
Nicoie @nicoie100
पर

Similar Recipes