गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#mw. मीठी विंटर रेस्पी में आज मै आप सभी के लिए गाजर का हलवा लेकर आई हूं।गाजर के हलवे का नाम सुनते ही हम सभी के मुंह में पानी आ जाता हैं।ये हलवा केवल सर्दियों में ही बनने बाली डिश है।गाजर से बहुत सारे फायदे होते है गाजर हमारी आंखो को स्वस्थ रखती हैं। कान के दर्द को भी दूर करती है।खूनी बवासीर में भी बहुत फायदेमंद होती हैं।शरीर की कमजोरियों को दूर करती हैं।एनीमिया जैसी बीमारियो में भी बहुत फायदेमंद होती हैं।तो चलिए देर न करते हुए हम इसे बनाते है।

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in hindi)

#mw. मीठी विंटर रेस्पी में आज मै आप सभी के लिए गाजर का हलवा लेकर आई हूं।गाजर के हलवे का नाम सुनते ही हम सभी के मुंह में पानी आ जाता हैं।ये हलवा केवल सर्दियों में ही बनने बाली डिश है।गाजर से बहुत सारे फायदे होते है गाजर हमारी आंखो को स्वस्थ रखती हैं। कान के दर्द को भी दूर करती है।खूनी बवासीर में भी बहुत फायदेमंद होती हैं।शरीर की कमजोरियों को दूर करती हैं।एनीमिया जैसी बीमारियो में भी बहुत फायदेमंद होती हैं।तो चलिए देर न करते हुए हम इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५मिनट
६लोग
  1. 4 कटोरीगाजर(कदुकश किया हुआ)
  2. 6 कटोरीदूध
  3. 1 कटोरीशक्कर
  4. 2 चमचछोटी इलायची पाउडर
  5. 1 कटोरीखोया (मावा)
  6. 1 कटोरीदेशी घी
  7. आवश्यकतानुसार मेवा इच्छानुसार(बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

४५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को एक बड़े से कटोरे मे करके गेस पर चढ़ा देगे ओर एक उबाल आने पर गेस बंद कर देगे।फिर सभी गाजर को धोकर कादूकश कर लेगे फिर एक कड़ाही में घी डाल कर गेस पर चढ़ा देगे फिर सभी गाजर को कड़ाही में डालकर ५ मिनट तक भुन लेगे।

  2. 2

    फिर कड़ाही मे पूरा दूध और शक्कर डाल के गाजर को मीडियम आंच पर चलाते हुए १० मिनट तक भुन लेगे।फिर आंच को धीमी करके गाजर को दूध में पकने देगे।(इसमें कम से कम २५ मिनट लग सकता हैं)बीच बीच में कड़ाही को चलाते रहेंगे नहीं तो गाजर नीचे लग सकता हैं।

  3. 3

    जब पूरा दूध सूख जाए तब फिर कड़ाही में खोया बारीक कटी हुई मेवा औरइलायची पाउडर डाल के २ मिनट और भुन लेगे।फिर गेस बंद कर देगे।(अगर आप दूध ज्यादा इस्तमाल कर रहे हैं तो खोया डालने की जरूरत नहीं है)अब हमारा गाजर का हलवा पूरी तरह से बनकर तयार है।हलवे के ऊपर काजू,बादाम डाल कर परिवार के सभी लोगो को सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGajar Ka Halwa (Carrot Halwa Recipe)