सूजी मसाला चीला (sooji masala cheela recipe in Hindi)

Sonal Sharma
Sonal Sharma @Sonal333
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ा बाउल मूंग की दाल भिगोए हुई
  2. 1/2 कपदही
  3. 4 चम्मचसुवा की भाजी
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  5. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  6. 2 चम्मचफ्रेश लाल मिर्ची
  7. 1 चुटकीभर हल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार तेल
  11. आवश्यकतानुसार सर्विंग के लिए प्याज़ और टमाटर और मिर्ची का संभारा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग की दाल को 2 घंटे तक भिगोए फिर उस में दही डालकर उसे अच्छी तरह से पी से अब एक बाउल में उसे ले अब उसने बारीक कटी हुई सुवा की भाजी हरा धनिया अदरक और लहसुन पीस पेस्ट फ्रेश लाल मिर्च हल्दी लाल मिर्च पाउडर नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाए बैटर बनाएं

  2. 2

    अब मेरे को एकदम से अच्छी तरह से नहीं लाए अब तवे को गरम करें थोड़ा तेल डालें और फिर बैटर उसमें फैलाएं और चीला बनाए दोनों तरफ अच्छी तरह से उसे पकाएं और गरमा गरम मूंग की दाल सुवा की भाजी वाला चीला अपने परिवार को सर्व करें साथ में प्याज़ टमाटर और मिर्ची का संभारा या चाय या कोई भी चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Sharma
Sonal Sharma @Sonal333
पर

Similar Recipes