मोमोज (momos recipe in Hindi)

Monika Kashyap
Monika Kashyap @monika007
Aligarh

मोमोज मेरे घर में सभी को पसंद है मोमोज की स्टफिंग के लिए मैंने पत्ता गोभी ओर सोयाबीन का प्रयोग किया है
#rg3
#Post1
#मिक्सर

मोमोज (momos recipe in Hindi)

मोमोज मेरे घर में सभी को पसंद है मोमोज की स्टफिंग के लिए मैंने पत्ता गोभी ओर सोयाबीन का प्रयोग किया है
#rg3
#Post1
#मिक्सर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 कटोरीसोयाबीन
  3. 1 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटी
  4. 1प्याज
  5. 2,3हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पीसी हुई
  11. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मैदा में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गूँध लें 5 मिनट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    सोयाबीन की बड़ी को पानी में भिगोकर रख दें 10 मिनट के लिए फिर हाथ से दबाकर पानी निचोड़ ले और मिक्सर में सोयाबीन की बड़ी का बारीक चुरा कर ले

  3. 3

    आप कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ हरी मिर्च और सोयाबीन का चूरा और थोड़ा सा पत्ता गोभी बारीक कटा हुआ डालकर अच्छी तरह 5 मिनट तक पकाएं और उसी ने सारे मसाले मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  4. 4

    मैदा की लोई बनाकर चकले के आकार का बेल ले और एक कटोरी की सहायता से उसको कट कर ले और प्रत्येक पूरी के अंदर स्टफ़िंग भरे और सारी इसी तरह से ही तैयार करके रख ले

  5. 5

    गैस पर एक भगौने में पानी गर्म करें और उसमें मोमोज को स्टीम करने के लिए एक जाली रखें औरसारे मोमोज को सेट कर दें और ढककर लगभग 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं मोमोज तैयार हैं टमाटर की चटनी के साथ गरमागरम महोत्सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Kashyap
Monika Kashyap @monika007
पर
Aligarh

Similar Recipes