ग्रेवी मोमोज(gravy momos recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#2022
#w6
वैसे तो मोमोज बहुत तरह के बनते हैं आजकल यह मोमोज तंदूरी पनीर सोयाबीन के भी बनते हैं। परंतु मैंने आज मैंने ग्रेवी वाले मोमोज बनाए हैं इसमें ढेर सारी सब्जियां उपयोग करें और जब मोमोज के साथ ग्रेवी भी खाई जाएगी तो यह बड़ी ही टेस्टी लगी थी।

ग्रेवी मोमोज(gravy momos recipe in hindi)

#2022
#w6
वैसे तो मोमोज बहुत तरह के बनते हैं आजकल यह मोमोज तंदूरी पनीर सोयाबीन के भी बनते हैं। परंतु मैंने आज मैंने ग्रेवी वाले मोमोज बनाए हैं इसमें ढेर सारी सब्जियां उपयोग करें और जब मोमोज के साथ ग्रेवी भी खाई जाएगी तो यह बड़ी ही टेस्टी लगी थी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम मैदा,
  2. आवश्यकता अनुसार कद्दूकस करी हुई गाजर और पत्ता गोभी
  3. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी हरी प्याज़ कटी हुई थोड़ी सी हरी प्याज़ के डंठल कटे हुए
  4. 2 चम्मचअरारोट पानी में घुला हुआ
  5. 1 चम्मचव्हाइट सिरका
  6. 1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसार नमक
  8. 1 चम्मचसोया सॉस, एक चम्मच टमाटर सॉस
  9. 1गाजर बारीक कटी हुई,
  10. 1/2 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1प्याज बारीक कटी हुई
  12. 1 टमाटर बारीक कटा हुआ ग्रेवी के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छीन लेंगे और इसमें नमक डालकर मांड कर रख लेंगे इसमें हमें थोड़ा सा रिफाइंड और डालकर तैयार कर कर रख देना है।

  2. 2

    मोमोज में अंदर भरने के लिए मिश्रण तैयार करना है इसके लिए हमें कद्दूकस करी हुई पत्ता गोभी और गाजर को एक कढ़ाई में बिना घी या तेल डाले उसे भूनें कर तैयार करना है और इसमें थोड़ा सा नमक लाल मिर्च डाल देनी है जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो छोटी-छोटी मैदा की लोई ले और उसके अंदर यह मिश्रण भर दे और मनचाहे आकार में मोमोज को आकार दे।

  3. 3

    इसके बाद हमें मोमो जो को मोमोज स्टीमर में स्टीम करना है।

  4. 4

    जब तक मोमोज स्टीम हो हमें इसकी ग्रेवी तैयार करनी है इसके लिए हमें एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालें और प्याज़ डालकर हल्का सा भून कर सारी कटी हुई सब्जियां डालकर भूनकर तैयार कर और इसमें स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर डालें इसी में हमें व्हाइट सिरका रेड चिली सॉस टमाटर सॉस भी डाल देनी है और तैयार करा हुआ आरारोट पानी भी डालना है । अरारोट का उपयोग ग्रेवी गाढ़ी बनाने के लिए करते है।

  5. 5

    अब तक हमारे सारे मोमोज भी स्टीम हो गए होंगे उन्हें स्टीम से निकाल ले अब सर्विंग बाउल में पहले तैयार करी हुई ग्रेवी भी डालें फिर इसमें मोमोज रखें और ऊपर से थोड़ी सी हरे पत्ते वाली प्याज़ के पत्ते डालकर गार्निश करें हमारे ग्रेवी वाले मोमोज तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes