पनीर के स्वादिष्ट परांठे (paneer ke swadist parathe recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#rg2
आज मैंने नाश्ते में सुबह पनीर के परांठे बनाए तो मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

पनीर के स्वादिष्ट परांठे (paneer ke swadist parathe recipe in Hindi)

#rg2
आज मैंने नाश्ते में सुबह पनीर के परांठे बनाए तो मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
8 परांठे
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 छोटी चम्मचघी
  4. आवश्यकतानुसारपानी आटा गूंथने के लिए
  5. स्टफिंग के लिए
  6. 250 ग्राम पनीर कद्दूकस करके
  7. 1छोटी प्याज़ बारीक कटी हुई
  8. 2,3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  10. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  11. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. आवश्यकतानुसारघी या रिफाइंड ऑयल परांठे तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    परांठे बनाने के लिए सबसे पहले हम आटा गूंथ कर तैयार कर लेते हैं।
    आटे को हम थोड़ा सोफ्ट गूंथ लेंगे, और ढक कर पांच से दस मिनट के लिए देंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर को डालकर उसमें बारीक कटी हुई प्याज,हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    जब हमारी पनीर की स्टफिंग बनकर तैयार हो जाए तो हम एक बार फिर से आटे को मसाला कर चिकना कर लेंगे ।और साथ में तवे को गैस पर गर्म करने के लिए रख देंगे। और फिर आटे की आठ बराबर लोई तोड़ कर ढक कर रख देंगे। फिर हम एक लोई को हाथ से गोल कर थोड़ा बेल लेंगे या हाथ से फैला कर उसमें चम्मच से पनीर की स्टफिंग को डालकर धीरे-धीरे घुमाते हुए लोई को बंद कर देंगे और फिर हथेली से दबा कर चकला बेलन की सहायता से बेल लेंगे और गर्म तवे पर डाल देंगे।

  4. 4

    फिर हम एक मिनट बाद परांठे को पलट देंगे। फिर हम चम्मच से थोड़ा घी या तेल लगाकर परांठे को उलट पलट कर दोनों तरफ से घी लगाकर सेंक लेंगे।

  5. 5

    जब दोनों तरफ से पराठा सिक जाए तो हम एक प्लेट में निकाल लेंगे। इसी तरह से हम सारे परांठे बनाकर तैयार कर लेते हैं।

  6. 6

    हमारे पनीर के स्वादिष्ट परांठे बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

कमैंट्स

Similar Recipes