गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Khushboo Dixit
Khushboo Dixit @khusboo
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपछिली हुई कद्दूकस गाजर
  2. 1फुल पैकेट दूध
  3. 2 चम्मच घी
  4. 1/4 कप शक्कर
  5. 5 काजू टुकड़ो में कटा हुआ
  6. 5 बादाम, कतरी हुई
  7. 8 किशमिश

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक भारी तले वाली कड़ाही या नॉन सिटिक पैन में मध्यम आंच पर घी गरम करे । कद्दूकस किया हुआ गाजर डाले और उन्हें 3- 4 मिनट के लिए लगातार चमचे से चलाते हुए भून लें ।

  2. 2

    उसमे दूध डाले और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले । उसे मध्यम आंच पर उबाल आने के लिए रखे ।

  3. 3

    जब मिश्रण उबाले लगे तब आंच को कम कर दे और मिश्रण को थोड़ा गाड़ा होने तक पकने दे, इसमे लगभग 15- 20 मिनट का समय लगेगा। उसे चिपकने से रोकने के लिए बीच मे नियमित रुप से चलाते रहे।

  4. 4

    जब सारा दूध सूख जाए और मिश्रण गाड़ा हो जाये तब तक उसे पकने दे इसमे लगभग 5-7 मिनट का समय लगेगा । बीच मे कभी कभी चमचे से चलाते रहो।

  5. 5

    शक्कर, काजू के टुकड़े और किशमिश डाले और अच्छी तरह से मिलाएं । चमचे से लगातार चलाते हुए शक्कर पिघल जाए तब तक पकायें। इसमे 3-4 मिनट का समय लगेगा।

  6. 6

    इलायची का पाउडर डालें,अच्छे से मिला ले औऱ गैस बंद कर दे।

  7. 7

    हलवे को एक परोसने के कटोरे में निकाले और कतरी हुई बादाम से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushboo Dixit
Khushboo Dixit @khusboo
पर

Similar Recipes