कैरेट टोमाटो सूप (carrot tomato soup recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#rg3
गाजर टमाटर का सूप बहुत ही हेल्दी है

कैरेट टोमाटो सूप (carrot tomato soup recipe in Hindi)

#rg3
गाजर टमाटर का सूप बहुत ही हेल्दी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 3टमाटर
  2. 2गाजर
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 3लहसुन की कलियां
  5. 1 चम्मचबटर
  6. 1/4 चम्मच चीनी
  7. 1/4 चम्मच काला नमक
  8. 1/4 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 4पुदीने की पत्ती
  10. आवश्यकता अनुसार गार्निश के लिए ब्रेड टोस्ट
  11. 1 चम्मचक्रीम या मलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर और गाजर को टुकड़ों में कट करे,लहसुन को छील ले,अदरक को छोटे पीस में कर ले और इन सभी को 1 कप पानी डाल कर उबाल ले । अब इसे ठंडा करे पुदीना पत्ता चीनी डाल कर पीसे

  2. 2

    गैस पे पैन रखे और बटर डाले और पीसे टमाटर और गाजर के पेस्ट को डाले 1 कप पानी और डाल दे पकाए इसमें उबलते समय जो पानी बचा है वो भी एड करे नमक जीरा पाउडर डाले कुक हो जाय तो सूप बाउल में डाले टोस्ट किए ब्रेड, बटर,क्रीम और पुदीने पत्ते से गार्निश करे और सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes