जिंजर कैरेट सूप (ginger carrot soup recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#Win #Week5 #bye2022
कैरट जिंजर #सूप
कैरट जिंजर सूप स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक तत्‍वों से भरपूर हो तो आप घर पर गाजर-अदरक का सूप बना सकते हैं. गाजर में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन हर तरह से हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखने का काम करता है वहीं अदरक में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स और विटामिन सी इम्‍यूनिटी मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा, इस सूप में लौंग, काली मिर्च, लहसुन का भी इस्‍तेमाल किया जाता है जिनमें एंटीऑक्‍सीडेंट्स और इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं. कुल मिलाकर, सर्दी-खांसी से बचने और शरीर को गर्म रखने के लिए ये सूप काफी फायदेमंद है.

जिंजर कैरेट सूप (ginger carrot soup recipe in Hindi)

#Win #Week5 #bye2022
कैरट जिंजर #सूप
कैरट जिंजर सूप स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक तत्‍वों से भरपूर हो तो आप घर पर गाजर-अदरक का सूप बना सकते हैं. गाजर में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन हर तरह से हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखने का काम करता है वहीं अदरक में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स और विटामिन सी इम्‍यूनिटी मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा, इस सूप में लौंग, काली मिर्च, लहसुन का भी इस्‍तेमाल किया जाता है जिनमें एंटीऑक्‍सीडेंट्स और इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं. कुल मिलाकर, सर्दी-खांसी से बचने और शरीर को गर्म रखने के लिए ये सूप काफी फायदेमंद है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनिट
2-3 सर्विंग
  1. 300 ग्रामगाजर कटे हुए
  2. 1/4छोटे काली मिर्च कुटी हुई
  3. 1/2 कपताजा क्रीम
  4. 2 इंचअदरक, बारीक कटा हुआ
  5. 2 बड़े चम्मचबटर/ऑलिव ऑयल
  6. 2 1/2 कपपानी
  7. 1छोटे चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स
  8. 1छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4छोटे चम्मच चीनी
  11. 1तेज पत्ता
  12. 1/4छोटे लौंग
  13. 2छोटे चम्मच लहसुन कलिया

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में बटर गरम करें और अदरक, प्याज, कुटी हुई काली मिर्च, लहसुन कलिया और गाजर डालकर 2 मिनट तक पकाएं।गाजरों से खुशबू आने तक इसे पकाते रहें।
    अब इसमें 2½ कप पानी और 1/2 छोटे चम्मच नमक मिलाएं।
    इसे ढक कर 3 सीटी आने तक प्रेशर कुकर में पकाएं।

  2. 2

    अब इस पकी हुई गाजर को मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड करके एक स्मूद प्यूरी बना लें।
    और ध्यान रख के ब्लेंड करने से पहले तेज पत्ता और लौंग निकल दे।अब इस कैरट प्यूरी और एक बड़े चम्मच मक्खन डाल के एक
    बड़ी कढ़ाई में डाल लें।
    अब गाजरों को पकाने में जो पानी प्रयोग किया था उसे भी इसमें डाल दें।इसे मिलाते हुए जरूरी कंसिस्टेंसी/गाढ़ापन आने तक इसे उबालते रहें।

  3. 3

    अब इसमें मिक्स्ड हर्ब्स,काली मिर्च पाउडर, क्रीम और नमक स्वादानुसार डालें।
    बस हमारे टेस्टी यम्मी हेल्थी कैरट जिंजर सूप बन के तैयार है।
    आप क्रीम ताजे पुदीना पत्ती से गार्निश कर के सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes