सामग्री

30 मिनट
पांच लोग
  1. 3-4आलू
  2. 1/2 चम्मचहल्दी
  3. 1/2 चम्मचपीसी धनिया
  4. 1लाल मिर्च पाउडर
  5. 1अमचूर पाउडर
  6. 1.1/2 चम्मच भुना हुआ पिसा जीरा
  7. 1कटी हुई महीन प्याज
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 5बन
  10. 2कटी हुई प्याज
  11. 1 टमाटर
  12. 1 खीरा
  13. आवश्यकतानुसार मेयोनेज़
  14. 3 चम्मचकेचप

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल के मैश करें और उसमें सारे मसाले डालकर मिला लें । साथ में प्याज़ भी काटे और अगर आपका मन करे तो आप हरी मिर्च या धनिया भी काट सकते हैं।

  2. 2
  3. 3

    अब बन को थोड़ा थोड़ा सेके ।उसके बाद बन के ऊपर मेयोनेज़ लगाएं और एक बन पर टमाटो केचप लगाएं टिक्की को रखें और सारीवेजिटेबल लगाकर बन को बंद करें।

  4. 4

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Insha Ansari
Insha Ansari @cook_31610367
पर

Similar Recipes