वेज़ टिक्की बन बर्गर (Veg tikki bun burger recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. बर्गर के लिए ::
  2. 6बन बर्गर
  3. 1खीरा के गोल स्लाइस
  4. 2टमाटर के गोल स्लाइस
  5. 1/4 कपइमली की चटनी
  6. 1/4 कपहरी चटनी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार मक्खन
  10. वेज़ टिक्की के लिए ::
  11. 2उबले आलू
  12. 1गाजर
  13. 1/2हरी शिमला मिर्च
  14. 2बड़ी चम्मच स्वीटकॉर्न
  15. 1-2हरी मिर्च महीन कटी
  16. 1इंचअदरक महीन कटी
  17. 1/4 कपधनिया पत्ती महीन कटी
  18. 2बड़ी चम्मचकॉर्न स्टार्च
  19. 2बड़ी चम्मच सफेद तिल
  20. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  21. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  22. 1/2 छोटी चम्मचया स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  23. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  24. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  25. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  26. 1 छोटी चम्मचजीरा
  27. 1बड़ी चम्मच तेल
  28. 1बड़ी चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टिक्की के लिए ::

  2. 2

    गाजर,शिमला मिर्च, अदरक व हरी मिर्च को चाॅपर में या हाथ से महीन टुकड़ों में काटे।

  3. 3

    मिकसिंग बाऊल में आलू कद्दूकस करे।

  4. 4

    मिडियम ऑच पर नान स्टिक कढ़ाई में एक छोटी चम्मच घी गर्म करें ।महीन सब्जी को मिलाकर भूने व चुटकी भर नमक मिलाकर 1-2 मिनट क्रंची रहने तक पकाए। गैस बंद करे

  5. 5

    आलू में पकी हुई सब्जी, धनिया पत्ती, जीरा,दोनों तरह के नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाकर टिक्की का डो तैयार करे।

  6. 6

    कॉर्न स्टार्च मिक्स करे। 1 छोटी चम्मच तेल टिक्की डो में मिलाकर 10 मिनट के लिए अलग रखे। 6 समान आकार की बाॅल बनाकर तैयार करे।

  7. 7

    हाथ पर चिकनाई लगाकर हथेली पर हल्का सा फैलाकर गोल टिक्की का शेप दे। दोनों ओर तिल लगाकर सेट करने के लिए 15 मिनट फ्रिज में रखे।

  8. 8

    नान स्टिक तवा मिडियम ऑच पर गर्म करे देशी घी से ग्रीस कर सभी टिक्की उलट पलट सुनहरा होने तक सेक कर प्लेट में निकाले।

  9. 9

    बन बर्गर के लिए :: सभी बन को बीच में से दो भाग में काटे। नान स्टिक तवा मिडियम ऑच पर गर्म करें। मक्खन से सब तरफ ग्रीस करे। कटे बन के दोनों भाग पर अंदर व बाहर मक्खन लगाकर हल्का सुनहरा होने तक सेके।

  10. 10

    बन के एक हिस्से में अंदर की ओर हरी चटनी व दूसरे भाग में इमली की चटनी लगाएं।

  11. 11

    उसके ऊपर वेज़ टिक्की रखे । ऊपर से टमाटर व खीरा स्लाइस रखकर चुटकी भर नमक व काली मिर्च पाउडर डालकर बन के दूसरे भाग से ढककर प्लेट में निकाले। हैल्दी बन बर्गर सर्विग के लिए तैयार है।

  12. 12

    साॅस व चटनी के साथ हैल्दी बन बर्गर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes