बेसन चीला (Besan cheela recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

(बची हुई रोटी से बना)

बेसन चीला (Besan cheela recipe in Hindi)

(बची हुई रोटी से बना)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 4बची हुई रोटी
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 2हरा मिचृ बारीक कटा हुआ
  6. आवश्यकता अनुसार अदरक छोटा टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मच अजवाइन मंगरैला डाले
  10. 1/2 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी में बेसन डाल कर पानी की सहायता से एक गाढ़ा घोल तैयार करते हैं ।आप इसे अच्छी तरह से फेट लें ।फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार हल्दी बारीक कटा हुआ प्याज़ टमाटर हरा मिचृ और अदरक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    एक तवा को गरम हो ने के लिए छोड़ दे और फिर जब तवा अच्छी तरह से गरम हो जाये तो उसमें एक चम्मच तेल डालकर फैला लें ।

  3. 3

    फिर एक बची हुई रोटी को गरम तवा के उपर रख लें ।फिर उसमें चम्मच की सहायता से बेसन वाले घोल को डालकर अच्छी तरह से फैला लें ।थोड़ा सा तेल बीच में और किनारे में डाल कर पलट कर दुसरे तरफ भी लाल होने तक सेंक लें ।

  4. 4

    इसी तरह से आप सभी रोटीयो से ये स्वादिस्ट चिलला तैयार कर लें ।आप इसे ताजी रोटी से भी बना सकते हैं ।मैने बची हुई रोटी को इस चीला में उपयोग किया है।आप इसे एक बार जरुर बनाए ।ये बहुत मजेदार लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes