गुजिया (gujiya recipe in Hindi)

Sunita jain
Sunita jain @Sunita012
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
15 सर्विंग
  1. 2 कपखोया या मावा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1 कपनारियल कद्दूकस किया हूआ
  5. 5 बड़े चम्मचकाजू कटे हुए
  6. 3 बड़े चम्मचकिशमिश
  7. 4 कपपीसी हुई चीनी
  8. 4 कपमौदा
  9. 6 कपतेल
  10. 4 चम्मचघी
  11. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गुझिया की बाहर की परत बनाने के लिए मैदा छान लें.
    इसमें घी मिलाएं और फिर जरूरत के हिसाब से पानी डालते हुए सख्त गूंद लें. इसे थोड़ी देर के लिए गीले कपड़े से ढक कर रख दें.
    अब भरावन तैयार करने के लिए गैस पर कड़ाही गर्म करें. इसमें मावा डालकर मध्यम आंच पर 3 मिनट तक भूनें. मावा चलाते रहें ताकि जले न. अब उसे उतर कर रख दिजीये

  2. 2

    2 टेबल स्पून घी डाल दीजिये. घी पिघलने के बाद इसमें सूजी डाल दीजिये और इसे लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर भून लीजिये. गैस बंद कर दीजिए और सूजी को लगातार चलाते रहिए क्योंकि कढ़ाही अभी गरम होगी. एक प्याले में बूरा लीजिए. भुनी हुई सूजी को शुगर के ऊपर डाल दीजिये. इसके बाद, मावा में पिसी हुई चीनी, नारियल, किशमिश और काजू डालकर मिला

  3. 3

    एक लोई उठाकर चकले पर रखिए और इसे पतली पूरी बेल लीजिए. सांचे के ऊपर पूरी रखिए और 1 से 1.5 छोटी चम्मच फिलिंग डाल दीजिए. पूरी के किनारे पर थोड़ा सा पानी लगाकर सांचे को बंद कीजिए और हल्का सा दबा दीजिए तथा कटिंग निकालकर रख दीजिए. ये कटिंग भी बाद में गुजिया बनाने के काम आ जाती है. सांचे को खोलिए और गुजिया को निकालकर थाली में रखिए और उसे कपड़े से थक दीजिये

  4. 4

    गुजिया बनाइए
    आटे को मसलकर ठीक कर लीजिए. फिर, इससे 20 से 25 छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लीजिए. प्रत्येक लोई गोल करके पेड़े जैसा बनाकर रख लीजिए.
    कढ़ाही में गुजिया तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में घी या तेल डालकर गरम कर लीजिए. गरम घी में एक-एक करके जितनी गुजिया कढ़ाही में आ जाएं, उतनी गुजिया डाल दीजिए. गुजिया को मध्यम और धीमी आंच पर ब्राउन होने तक तल लीजिए. एक ओर तल जाने के बाद, गुजिया को दूसरी तरफ पलटकर भी तल लीजिए. अच्छे से तली हुई गुजिया को निकालकर प्लेट में रख

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita jain
Sunita jain @Sunita012
पर

Similar Recipes