रवा गुझिया (Rava Gujiya recipe in Hindi)

Divyanshi Jitendra Sharma
Divyanshi Jitendra Sharma @cook_19537806
Jodhpur

रवा गुझिया (Rava Gujiya recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 कपमैदा
  2. 6 बड़े चम्मच घी तेल या घी
  3. 2 कपरवा (सूजी)
  4. 4 कप मावा (चाहें तो)
  5. 1 चम्मच इलायची पाउडर
  6. 1 कपनारियल कद्दूकस किया हुआ
  7. 3 बड़े चम्मच किशमिश
  8. 5 बड़े चम्मचकाजू कटे हुए
  9. 4 कप चीनी का बूरा (पिसी हुई चीनी)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गुझिया का खोल (बाहर की परत) बनाने के लिए मैदा छान लें.
    इसमें घी मिलाएं और फिर जरूरत के हिसाब से पानी डालते हुए सख्त गूंद लें. इसे थोड़ी देर के लिए गीले कपड़े से ढक कर रख दें.
    अब भरावन तैयार करने के लिए गैस पर कड़ाही गर्म करें. इसमें मावा डालकर मध्यम आंच पर 3 मिनट तक भूनें. मावा चलाते रहें ताकि जले न.

  2. 2

    जब मावा पिघल जाए तो गैस बंद कर दें. अब गैस पर पैन गर्म करें इसमें रवा डालकर मध्यम आंच पर भूनें.
    रवा चलाते रहें जब यह हल्का ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें.
    अब बर्तन में रवा, मावा, चीनी का बूरा, किशमिश, कसा हुआ नारियल, काजू और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  3. 3

    .
    इसके बाद तैयार मैदे को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से को गोल आकार देने के बाद छोटी रोटी में बेल लें.
    गुझिया बनाने का सांचा लें और इसमें दोनों तरफ हल्का तेल लगा दें. अब बेली हुई रोटी को इस सांचे में रखें और एक चम्मच के करीब तैयार की गई भरावन की सामग्री को इसमें मिला दें.
    सांचा बंद करें और जो भी हिस्सा बाहर रह जाए, उसे हटा दें.
    इसी तरह सारे आटे से गुझिया तैयार करें और एक गीले कपड़े पर रखते जाएं.

  4. 4

    कड़ाही में तेल या घी गर्म करें और मध्यम आंच पर एक बार में 4-5 गुझिया डीप फ्राई कर लें. जब गुझिया हल्की सुनहरी होने लगे तो इन्हें प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारी गुझिया तल लें.
    तैयार है रवा गुझिया. जब सारी गुझिया ठंडी हो जाएं तो एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें और जब चाहें सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divyanshi Jitendra Sharma
पर
Jodhpur

कमैंट्स

Similar Recipes