गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#oc #week4
#bcw
मैंने यहां परंपरागत रेसिपी स्वीट गुजिया बनाने हैं सब बहुत ही टेस्टी बने हैं मेरे घर में सब को बहुत ही पसंद आते हैं

गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

#oc #week4
#bcw
मैंने यहां परंपरागत रेसिपी स्वीट गुजिया बनाने हैं सब बहुत ही टेस्टी बने हैं मेरे घर में सब को बहुत ही पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 3 चम्मचखोया
  3. 2 चम्मचसूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  4. 2 चम्मचतले हुए काजू बादाम के टुकड़े
  5. 1 चम्मचइलायची जायफल पाउडर
  6. 1/2 कटोरी पिसी हुई चीनी
  7. 1 बाउल मैदे का आटा
  8. 2 चम्मचसूजी
  9. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गुजिया बनाने के लिए उसके लिए हम स्टफ़िंग बनाएंगे जिसके लिए एक पैन में हम सूजी को भुने लेंगे फिर सूची को निकालकर उसी में ही सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ को सोते करेंगे उसे भी निकाल लेंगे और थोड़ा डी रखकर काजू बादाम को भी उसमें कर लेंगे उनसे निकालकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे अब एक बहन में खोया को सोते करेंगे खोया हल्का रंग बदले तब उसने इलायची जायफल पाउडर डाल देंगे नारियल डाल देंगे सोजी डाल देंगे सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला देंगे फिर उसमें पिसी हुई चीनी डाल देंगे और अच्छी तरह से मिलाए

  2. 2

    मैदे के आटे में सोजी को मिलाकर घी डालेंगे सारे आटे में अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे मोहन थोड़ा अच्छी चीज़ डालना है पानी कम डालना है और आटे को गुंदना है और ढक्कर उसे नरम होने के लिए रख देना है फिर से उसे अच्छी तरह से मसाला देंगे उसमें से छोटी लोई लेकर पूरी बेलेगे अब जो पूरण बनाया था वह वह उसमें भर देंगे कि कीनारी पर थोड़ा पानी लगा देंगे और उसको फोल्ड करके गुजिया का आकार दे देंगे

  3. 3

    इसी तरह से सारे गुजिया तैयार कर लेंगे और पहले थोड़ा गर्म तेल और फिर उसे धीमी आंच पर अच्छी तरह से खस्ता गुजिया को तैयार कर लेंगे तब लेंगे

  4. 4

    तो तैयार है बिहार की स्पेशल रेसिपी गुजिया बहुत ही लाजवाब स्वाद में बनी है और टेस्टी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes