पाव ब्रेड भाजी (pav bread bhaji recipe in Hindi)

Abhilasha Akhouri
Abhilasha Akhouri @cookpad1809

#BR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 2 पैकेट ब्रेड
  2. 4उबले आलू बड़े
  3. 1 /2 कटोरीगाजर बारीक कटे
  4. 1/2 शिमला मिर्च बारीक कटे
  5. 1/2 कटोरीमटर
  6. 1/2 कटोरी फूल गोभी बारीक कटे
  7. 4 सागा प्याज़ डंठल बारीक कटे
  8. आवश्कतानुसार प्याज बारीक कटे
  9. 10-15कली लहसुन बारीक कटे
  10. 2 हरी मिर्च बारीक कटे
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 कटोरीबटर
  13. 2 चम्मचएवरेस्ट पाव भाजी मसाला
  14. 3पके टमाटर कटे
  15. 1 चम्मच रिफाइंड
  16. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  17. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ता कटे
  18. 8-10 बूंदनींबू

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पाव ब्रेड भाजी बनाने के लिए पहले भाजी बनाएंगे

  2. 2

    गाजर गोभी एक कप पानी डाल कर उबाल कर मसाला लें

  3. 3

    एक कडाई गरम करने के बाद उसमें बटर डालेंगे साथ में रिफाइंड डालेंगे उसमें लहसुन मिर्च डालेंगे २-४ बार चलाने के बाद उसमें प्याज़ डाल कर ब्राउन करे

  4. 4

    उसमें टमाटर डाल कर ५ मिनट पकाएंगे

  5. 5

    उसमें मटर और शिमला मिर्च डाल कर भूनें

  6. 6

    उसमें नमक स्वादानुसार पाव भाजी मसाला कर तेल छोडने तक भूनें. मसले हूए सब्जी एवं आलू डाल ५ मिनट तक भूनें अब सागा प्याज़ भी डालेंगे और थोड़ा पानी डालेंगे और उबलने दे

  7. 7

    गोलकी पाउडर नींबू के ८-१० बूँदडालने के बाद चलाकर गैस बंद कर धनिया पत्ता डाल कर ढक दें

  8. 8

    अब तवा गरम कर पाव को १/२ -१/२ कर उसमें बटर लगाकर अच्छे से दोनों तरफ शेक लें|अब कटे प्याज़ और भाजी में बटर डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Akhouri
Abhilasha Akhouri @cookpad1809
पर

Similar Recipes