ओट्स चीला(oats cheela recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ws2
ओट्स चीला बहुत ही हैल्थी, टेस्टी और जल्दी से बन जाता है|ओट्स ह्रदय और डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदे मंद हैँ|फाइबर्स से भरपूर और वजन को कम करने में सहायता करता हैँ|

ओट्स चीला(oats cheela recipe in hindi)

#ws2
ओट्स चीला बहुत ही हैल्थी, टेस्टी और जल्दी से बन जाता है|ओट्स ह्रदय और डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदे मंद हैँ|फाइबर्स से भरपूर और वजन को कम करने में सहायता करता हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3लोग
  1. 1 कपओट्स
  2. 2 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  8. 1/4 कपमहीन कटी प्याज़
  9. 1 टेबल स्पूनशिमला मिर्च
  10. 1छोटी गाजर कद्दूकस की हुई गाजर
  11. 1छोटी हरी मिर्च
  12. 1 छोटाटुकड़ा अदरक

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    ओट्स को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले|गाजर को कद्दूकस करें|बाकी सब्जियाँ बारीक काट ले|

  2. 2

    ओट्स का पाउडर और सूजी मिला ले|1/2कप दही और 2कप पानी मिलाकर बैटर बना ले|15मिनट ढक कर रखे|सारी सब्जियाँ, मसाले और नमक मिला कर 1-2 मिनट फैंट ले|

  3. 3

    यदि बैटर गाढा हो तो1कप पानी और
    मिलाये|बैटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए|नॉन स्टिक पैन को गर्म करें|2टेबल स्पून बैटर को पैन पर डाले|2-3मिनट कम गैस पर सुनहरा होने तक शेक ले|1/2टीस्पून ऑयल डाले|पलट कर1/2टीस्पून ऑयल लगा करदूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक सेके|

  4. 4

    स्वादिष्ट चीला तैयार है|हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes