बेसन ओट्स चीला (Besan Oats Cheela Recipe in Hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#family
#mom

दैनिक नाश्ते में हम भिन्न भिन्न तरह के चीले की रेसिपी बनाते हैं। बेसन का चीला भी एक पॉपुलर डिश है। इसमें ओट्स मिलाकर इसे और स्वादिष्ट और हेल्थी बना सकते हैं।

बेसन ओट्स चीला (Besan Oats Cheela Recipe in Hindi)

#family
#mom

दैनिक नाश्ते में हम भिन्न भिन्न तरह के चीले की रेसिपी बनाते हैं। बेसन का चीला भी एक पॉपुलर डिश है। इसमें ओट्स मिलाकर इसे और स्वादिष्ट और हेल्थी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15+ 20 = 35 मिन
3-4 सर्विंग
  1. 1/2-3/4 कपबेसन
  2. 1/2 कपकुकिंग ओट्स
  3. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  4. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  5. 1/2 चम्मचग्रेटेड अदरक
  6. 2 बड़े चम्मच शिमला मिर्च बारीक कटी
  7. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  8. 1-2बारीक कटी हरी मिर्च
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पावडर
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचअजवाइन
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. नमक स्वादानुसार
  14. तेल जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

15+ 20 = 35 मिन
  1. 1

    ग्राइंडर में ओट्स को हल्का सा पीस कर पाउडर बना लें। और एक बड़े बाउल में निकाल लें।

  2. 2

    इसमें बेसन डाले । हींग नमक हल्दी वा अन्य मसाले डाल कर मिलाएं । अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए चिकना पतला बैटर बनाएं । पानी जरूरत अनुसार ही मिलाए जितना चीले की कंसिस्टेंसी के लिए जरूरत हो।

  3. 3

    सब्जियां आप चाहे तो मिश्रण में भी मिला सकते हैं। या चीला फैलने के बाद भी मिला सकते हैं।

  4. 4

    अब एक नॉन स्टिक तवा गरम करे। थोड़ा तेल इस पर डाल कर फैला ले । अब एक चमचे से चीले का धोल तवे पर डाले और हाथ से गोल करते हुए फैलाएं । हल्की आंच पर सेके।

  5. 5

    हल्का सा सिकने पर बारीक कटी सब्जियों फैला दे । ढक्कन से कवर करके 2 मिनट पकाएं। चीले के किनारों पर थोड़ा तेल या मक्खन टपकाए । हल्का गोल्डन होने पर इसे दूसरी तरफ पलट ले।

  6. 6

    दूसरी तरफ भी 1 -2 मिनट या हल्का गोल्डन होने तक सेके ।

  7. 7

    अब इसे पलटे और फोल्ड कर के प्लेट में निकाल लें । इसे गरम ही अपनी मनचाही चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

कमैंट्स

Similar Recipes