मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

Meenu mittal
Meenu mittal @Meenu5

#cb

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 300 ग्रामपुलाव चावल
  2. 1गाजर
  3. 1टमाटर
  4. 1 कटोरीमटर दाने
  5. 1छोटी कटोरी कटा हुआ गोभी
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 टुकड़ाबारीक कटा हुआ अदरक
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को धोकर छीलकर काट ले पुलाओ को तीन से चार बार पानी में धोकर 10 मिनट के लिए फुलाने रख दें

  2. 2

    गैस पर कुकर गर्म होने रखें और तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तब जीरा हींग डाल दे फिर हल्दी धनिया मिर्च अदरक हरी मिर्च डालकर सभी सब्जियां डालकर चलाते हुए 5 मिनट के लिए भूने फिर चावल डालकर 1 मिनट के लिए चलाएं फिर गरम मसाला नमक डालकर दो गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें

  3. 3

    एक सिटी आने के बाद में गैस बंद कर दें कुकर को ठंडा होने दें जब कुकर ठंडा हो जाए तब कुकर खोल कर देखें हमारे गरमा गरम वेज मटर पुलाव बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu mittal
पर

Similar Recipes